What is HTTP Full Form and Details

हाय दोस्तों आज आप जानेगे कि HTTP का फुल फॉर्म हैं और HTTP काम होता हैं अगर HTTP को HTTPS में कन्वर्ट करना हैं तो कैसे करेंगे।
HTTP Full Form फुल फॉर्म
अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपको ये जानकारी को जानना बहुत जरुरी हैं। HTTP फुल फॉर्म – हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल ( Hypertext Transfer Protocol )
फुल डिटेल्स HTTP –
इस इंटरनेट की दुनियां में फाइल एक जगह से दूसरे जगह भेजने लिए एक रूल बनाया गया। यह रूल को फॉलो HTTP पूरी तरह से फॉलो करता हैं। HTTP का प्रयोग फाइल्स को एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर करने के लिये बनाया गया हैं।
HTTP को HTTPS में क्यों कन्वर्ट करतें हैं ?
ये जानने के लिये हम एक एक्साम्प्ले लेते हैं – आप इंटरनेट पे फार्म को भरते हो तो उसने अपनी पर्सनल डिटेल्स भी भरते हों और उसे सब्मिट कर देते हो तो ये जानकारी सीधे जाके सर्वर में सेव हो जाती हैं।
जब आपकी ये जानकारी एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर होती हैं तो वह HTTP में हैं तब कोई हैकर आपकी ये जानकारी को बीच में ही चुरा सकता हैं।

तो अब आपकी कोई डिटेल्स हैकर न चुराये इसके लिये हमें HTTP को HTTPS करते हैं। HYPERTEXT TRANSFER PROTOCOL SECURE
जिस भी वेबसाइट में आप अपनी जानकारी भरो तो पहले ये जरूर देखे की वह HTTPS में हैं। जब कोई वेबसाइट HTTPS हैं तो इससे कोई हैकर आपकी जानकारी को नहीं चुरा सकता।
HTTP को HTTPS में कैसे कन्वर्ट करें।

HTTP को HTTPS में कैसे कन्वर्ट करने के लिये SSL का प्रयोग किया जाता हैं।